सर्दियों में कैसे करें त्वचा की खास देखभाल

How To Skin Care In The Winter newsexpand.com
How To Skin Care In The Winter newsexpand.com

सर्दियों में हमारी त्वचा ज्यादा खुश्क हो जाती हैं तो इनकी खास देखभाल करना जरूरी हो जाता है तो आइयें बताते है कुछ बेहतरीन नुस्खे, जिनसे आप सर्दियों का भरपूर मजा ले सकतें हैं:-

  1. गर्मियों की तरह दिन में बार-बार चेहरे को न धोये, इससे त्वचा की नमी खत्म हो जाती है इसलिए सर्दियों में दिन में दो बार (क्रमशः सुबह-शाम) चेहरे को धोये।

  2. चेहरा धोने के लिए गर्म पानी व साबुन का प्रयोग न करे क्योंकि बार-बार चेहरे को गर्म पानी पड़ने से चेहरे पर लकीरें नजर आने लगती है।

  3. रूखी त्वचा के लिए सूदिंग क्लेजर व तैलीय ‘त्वचा’ के लिए आॅयल फ्री क्लेजर का प्रयोग करें।

  4. ‘त्वचा’ को संतुलित रखने के दिन में दो बार माॅश्चराइजर का प्रयोग करें।

  5. बाॅडी पर जरूरत से ज्यादा माॅश्चराइजर का प्रयोग न करें इससे चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते है व चेहरे में चिपचिपापन आ जाता है।

  6. एलोवेरा जेल व क्रीम का प्रयोग करें तथा चेहरे में कसाव के लिए पपीते व केले के गूदे का प्रयोग करे।

  7. सर्दियों में गुनगुनी धूप का मजा लेंने से पहले माॅश्चराइजर व सनस्क्रीन का प्रयोग करें माॅश्चराइजर का इस्तेमाल किये बिना सनस्क्रीन न लगाये।

  8. सर्दी में मुहांसे से परेशान है तो सोते समय मुहांसे वाले जगह पर टूथपेस्ट लगायें इससे मुहांसे सूख जाएगे

  9. स्नान करते समय बाॅथटब में तेल डालकर नहाये। तथा स्नान के तुरंत बाद माॅश्चराइजर का प्रयोग करे।

  10. सोते समय चेहरे को तकियेे से न छूने दे क्योंकि इससे बालों की गंदगी चेहरे पर लग जाती है।

धन्यवाद् मित्रों शेयर करे कृपया.