दिशा पता करने के आसान तरीके


कभी-कभी आपको कई कार्यो के लिए कहीं जाना पड़े जैसे किसी टूरिस्ट प्लेस पर किसी पर्यटन स्थल पर और आपको शिविर लगाना ना होता हो अथवा हाई किया ट्रैकिंग में जाने पर अनजाने स्थान पर जाना पड़ता है ऐसे में उसे दिशा पता नहीं हो, तो इसके लिए दिशा ज्ञात करने के निम्नलिखित तरीके हैं :-

कंपस या कुतुबनुमा

easy ways to know direction newsexpand.com

कंपास में चुंबक पर रगड़ी हुई एक सुई एक केस में फिट होती है इस डायल को 307 डिग्रियों में बांट दिया जाता है. इसको हम केस के जमीन पर इस प्रकार रखते हैं कि सुई के नीचे उत्तर दिशा आ जाए अब प्रयोग के लिए कंपास तैयार है. डायल द्वारा सूचित दिशाएं ही वास्तविक दिशाएं होती है और मुख करके खड़े हो जाएं तो पीठ के पीछे दक्षिण दाहिनी हाथ की ओर पूर्व एवं बाई हाथी और पश्चिम होगा यही चार मुख्य दिशाएं होती हैं.

अब इनके बीच की चार दिशाएं निम्नलिखित रीति से जानी जाती हैं. उत्तर और पूर्व के बीच के की दिशा उत्तर पूर्वी है इंसान ऐसे ही उत्तर पश्चिम के बीच की दिशा उत्तर पश्चिम वायव्य दक्षिण पूर्व आग्नेय कहलाती हैं अब आठ दिशाओं के बीच में आठ दिशाएं और होती हैं.

जिस वस्तु की दिशा ज्ञात करनी हो सुई के बीच से उस दिशा को मिलाते हुए एक रेखा कीजिए और देखिए की डायल को वहां कहां काटती है. यदि दी गई सुविधाओं में से किसी एक के ऊपर से होकर जाती हो तो वह दिशा होगी यदि वह किसी के ऊपर से ना गुजरे वर्ण उत्तर उत्तर पूर्व के बीच में हो तब उसे कहेंगे उत्तर पूरब से उत्तर और यदि कंपास अच्छा है तो उससे डिग्री भी मालूम हो जाती है.

रात्रि में उत्तर दिशा ज्ञात करना ध्रुवतारा बहुत अधिक चमकदार नहीं है पर इसके पास इससे अधिक चमकदार दूसरा तारा नहीं होता है ध्रुव तारा सदा उत्तर की ओर रहता है यदि रात्रि में आम ध्रुव तारे को पहचान सकते हैं तो दिशाएं मालूम कर सकते हैं ध्रुव तारे को आप तीन तारा समूह की सहायता से ज्ञात कर सकते हैं.

easy ways to know direction newsexpand.comशिव मंदिर द्वारा दिशा पता :- शिव जी के मंदिर मे शिवलिंग का मुख उत्तर की ओर होता है.

easy ways to know direction newsexpand.comमस्जिद द्वारा दिशा पता :- मस्जिद में व्याख्यान मंच मेंबर पश्चिम की ओर होता है
कब्रिस्तान द्वारा दिशा पता :- पक्की कब्र का सिरहाना उत्तर में होता है कच्ची कब्र उत्तर की ओर चौड़ी तथा दक्षिण की ओर पतली होती है.

easy ways to know direction newsexpand.com 6

सूर्य द्वारा दिशा पता :- अगर दिन में दिशा पता का ज्ञान करना हो तो सूर्य को देखकर दिशा का ज्ञान आसानी से लगाया जा सकता है क्योंकि सूर्य पूरब से निकलकर पश्चिम की दिशा में अस्त होता है और दोपहर के समय सूरज मध्य अर्थात जब सूरज आसमान मे बीचों.बीच हो तो दोपहर के 12 बजे होते हैं.

7 COMMENTS

  1. The camera can make the brightest of scenes look like it
    had been taken during an eclipse. It took about a couple of
    months to learn the text along with the raucous, discordant (to my ears) “melody. Painting is definitely an authentic gift because of its longevity and utility.

  2. The camera can make the brightest of scenes resemble it had been taken during an eclipse.
    A model with 3 CCD carries a sensor that accumulates all the different
    colors (Red, Green, and Blue) causing superior color reproduction. Instead
    of enjoying karaoke parties, you’ll be able
    to always make music and make your personal song, by plugging it
    into the TV sets.

  3. The art of ghazal singing has been able to entice millions across the globe.
    These guides let you practice when you are prepared and have the time and energy to do so.

    Painting is an authentic gift due to the durability and utility.

  4. Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as
    though you relied on the video to make your point.
    You definitely know what youre talking about, why waste your intelligence on just posting videos to your site when you could be giving us something enlightening to read?

  5. I do not even know the way I ended up right here,
    however I assumed this submit used to be great. I don’t know who you
    might be but certainly you are going to a famous blogger if you happen to
    are not already. Cheers!

  6. Your webpage is extraordinary, I really like the way you manage the subjects.
    Also, the way you write is very systematic and clear and understandable.
    Thank you for sharing it with us!

Comments are closed.