ठंड में बीमारी और एलर्जी से रहें दूर जाने महत्वपूर्ण उपाय

 भारत के सभी शहरों में प्रदूषणों का बड़ना एक आम बात होती जा रही है. ऐसे में जरूरी है कि अपने को इस सर्दी में अधिक से अधिक बीमारी और एलर्जी से सेफ रखने की कोशिश करें नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं.

सर्दियों के मौसम में आपको कई प्रकार की बीमारी और एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है, अगर आपको नहीं पता है कि आपको एलर्जी किस चीज से होती है,तो आप “कॉम्प्रीहेन्सिव एलर्जी टेस्ट” के माध्यम से यह पता  करा सकते हैं कि आपको एलर्जी होती किस कारण से है. इसमें आपके ब्लड का कुछ सैंपल लिया जाता है जिससे आपके शरीर में होने वाले हलचलों का पता चलता है.एलर्जी का पता चलने के बाद उसका उपाय तो हो ही जाता है.

बीमारी और एलर्जी से बचने को हर्बल चीजों का इस्तेमाल करें

बीमारी और एलर्जी Remedies to Avoid Cold Fever and Allergies newsexpand.com

अगर आपको सर्दियों में बीमारी और एलर्जी हो जाए या ठंड लग जाए तो आप गरम पानी का सेवन करें तथा काली मिर्च, तुलसी, अदरक और हल्दी जैसी औषधियों का काढ़ा बनाकर पिएं.

धूप निकलने के बाद ही टहलने के लिए बाहर जाएं

बीमारी और एलर्जी Remedies to Avoid Cold Fever and Allergies newsexpand.com
बीमारी और एलर्जी Remedies to Avoid Cold Fever and Allergies newsexpand.com

सुबह की सर्द हवा अस्थमा तथा सांस से संबंधित रोगियों के लिए हानिकारक है अतः जिन्हें हृदय  से संबंधित बीमारियां हो वह धूप निकलने के बाद ही टहलने निकले.अपने शरीर में विटामिन डी की पूरी भरपाई केवल धूप लेकर ही पूरा कर सकते हैं. इसके लिए सुबह 8:00 से 10:00 बजे के बीच का समय सबसे उचित होता है.

मौसमी फल तथा सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करें

बीमारी और एलर्जी Remedies to Avoid Cold Fever and Allergies newsexpand.com
बीमारी और एलर्जी Remedies to Avoid Cold Fever and Allergies newsexpand.com
बीमारी और एलर्जी Remedies to Avoid Cold Fever and Allergies newsexpand.com

रोगों से लड़ने के लिए आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखें इसके लिए आप नियमित रूप से मौसमी  फल अनार संतरा सेब चीकू आदि का सेवन करें तथा सब्जियों में मौसमी सब्जियां, जैसे:- गोभी, लौकी, चुकंदर, पालक तथा गाजर का उपयोग कर सकते हैं.

बीमारी और एलर्जी Remedies to Avoid Cold Fever and Allergies newsexpand.com
बीमारी और एलर्जी Remedies to Avoid Cold Fever and Allergies

क्सर देखा गया है कि ठंड के मौसम में मधुमेह का स्तर बिगड़ जाता है सांस लेने में दिक्कत शरीर का नीला पड़ना जैसे दिक्कतें आ सकते हैं. ज्यादातर लोग घरों में रहना पसंद करते हैं जिससे धूल के कण के कारण उनके गले में खराश तथा अन्य त्वचा से संबंधी रोग हो जाते हैं. स्वच्छ हवा आने का रास्ता खुला रखें.

 

घर की अच्छे से साफ सफाई रखें.

रसोईघर और अपने कमरे की अच्छे से सफाई रखें, कपड़े तथा बिस्तर को समय-समय पर साफ करते रहें, जिन्हें एलर्जी है वह जितना हो सके उतना धूल से दूर रहें इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित सफाई करें.