साहित्य के नोबेल 

नोबेल पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार

स्वीडिश अकादमी ने जापानी मूल के ब्रिटिश लेखक को काजुओ इशीगुरो को इस वर्ष के नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है. काजुओ इशीगुरो ने आठ किताबे लिखे है. रुडयारड सबसे युवा लेख़क रहे है जो यह पुरस्कार 41 वर्ष की उम्र में यह पाए थे.युवा लेख़क द्वारा यह पुरस्कार पाना भावी पीड़ियो को प्रेरित करेगा.

एक और पुस्तक ऑस्कर पुरस्कार की दौड़ में :

जिनमे से बहुप्रचलित पुस्तक है “रीमेंस ऑफ़ द डे” की दुनेया भर में ख्याति मिलने के कारण इस पर एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है जो ऑस्कर पुरस्कार की दौड़ में नामांकित हैं. उनकी लेखन शैली बहुत ही आशावादी तथा भावनात्मक है, जो असली जीवन को उतारते हुए लिखी गयी है.

पहले भी पा चुके है कई पुरस्कार :

न्हें इस उपन्यास के लिये 1989 में बुकर पुरस्कार से भी नवाजा गया था, इन्हे 7.15 करोड़ रुपये की धनराशि एवं प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा, साहित्य के छेत्र में अब तक 110 नोबेल पुरस्कार दिए जा चुके है, जिसमे 14 बार महिलओं को जबकि 96 बार पुरुष लेखकों को दिया जा चूका है.