2017 में प्रमुख नियुक्ति जिन्होंने सभी को चौंका दिया आइए जानते हैं.

आईए जानते है, इन प्रमुख हस्तियों की नियुक्ति के बारे में जिन्होंने देश में नया मुकाम हासिल किया है, जिनकी नियोक्ति काफी चर्चा में रही है :-

बात करें फिल्मी जगत की- जिसमें नई नियुक्तियां हुई

नए चेहरे देखने को मिले, इनमें प्रमुख हैं- अनुपम खेर जिन्हें 11 अक्टूबर 2017 को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान यानी एफटीआईआई  का नया चेयर पर्सन नियुक्त किया गया है.

प्रसून जोशी जो की प्रसिद्ध गीतकार तथा पटकथा लेखक हैं. उन्हें केंद्र सरकार ने 11 अगस्त 2017 को केंद्रीय फिल्म प्रसारण बोर्ड यानी की सीबीएफसी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया.

अब बात करें हमारी तीनों सेनाओं की जिनमें प्रमुख नियुक्तियां हुई.

A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com
A major appointment in 2017 that surprised everyone

31 दिसम्बर  2016 को वीरेंद्र सिंह धनोवा  को नए चीफ मार्शल यानी वायुसेना अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया जिन्होंने पूर्व चीफ मार्शल अरूप शाह के सेवानिवृत्ति के पश्चात पदभार ग्रहण किया है. धनोआ 22वे वायुसेना अध्यक्ष हैं.

भारतीय वायु सेना मुख्यालय के उपप्रमुख के रूप में नया पदभार एसबी देव ने 2 जनवरी 2017 को ग्रहण किया.

A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com
A major appointment in 2017 that surprised everyone

वही 1 जनवरी 2017 को बिपिन रावत ने थल सेना अध्यक्ष के रूप में पद भार ग्रहण किया. इन्होंने दलबीर सुहाग की सेवानिवृत्ति के पश्चात यह पदभार ग्रहण किया है.

बात करें संसद की-A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com

15 मार्च 2017 को संसद की तीन समितियों में प्रमुख लोक लेखा समिति का नया चेयरपर्सन कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को नियुक्त किया गया.

बात करें सर्वोच्च न्यायालय की-

28 अगस्त 2017 को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नया पदभार दीपक मिश्र ने ग्रहण किया. इन्होंने 45 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में  कार्यभार ग्रहण किया है. इनका कार्यकाल 14 माह (2अक्टूबर2018)  का होगा.

बात करें नीति आयोग की

5 अगस्त 2017 को नीति आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में राजीव कुमार ने पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व इसके पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया थे.

बात करें चुनाव आयोग की

A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com
A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com

6 जुलाई 2017 को भारत के  21वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में अचल कुमार ज्योति ने पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व इस पद पर नसीम जैदी थे.

नए उपराष्ट्रपति की नियुक्ति

A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com
A major appointment in 2017 that surprised everyone

भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में NDA प्रत्याशी एम. वेंकैया नायडू ने पदभार ग्रहण किया. उपराष्ट्रपति की नियुक्ति में संसद के दोनों सदनों के सदस्य भाग लेते हैं.

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति

A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com
A major appointment in 2017 that surprised everyone

भारत में भारतीय लेखा परीक्षण और लेखा सेवाओं के मुखिया कहे जाने वाले व प्रमुख पद योग्यता रखने वाले भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (जो केंद्र तथा राज्य सरकार के सरकारी विभागों की लेखा परीक्षण की जांच करते हैं.)  की नियुक्ति की गई.

31 अगस्त 2017 को 13वे महालेखा परीक्षक के रूप में राजीव महर्षि ने पदभार ग्रहण किया, इसके पूर्व महालेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा थे. कैग का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है, जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.

संघ लोक सेवा आयोग प्रमुख की नियुक्ति

2 जनवरी 2017 को डेविड आर. सिल्मिह को UPSC का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया इन्होने सेवानिवृत्त आईएएस अलका सिरोही का स्थान लिया है.

भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी raw रॉ प्रमुख की नियुक्ति

A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com
नियुक्ति A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (raw) के अगले प्रमुख के रूप में अनिल कुमार धस्माना को नियुक्त किया गया है. इससे पूर्व इस पद पर राजविंदर खन्ना आसीन थे.

रेलवे के नए वित्त आयुक्त की नियुक्ति

17 अप्रैल 2017 को बीएन महापात्रा को जो कि भारत की पदेन सचिव रहे हैं को रेलवे के नए वित्त आयुक्त के रुप में नियुक्त किया गया है.

CRPF महानिदेशक की नियुक्ति

A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com
नियुक्ति A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com

26 अप्रैल 2017 को राजीव राय भटनागर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया चेयरपर्सन की नियुक्ति

A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com
नियुक्ति A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com

7 अक्टूबर 2017 को रजनीश कुमार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया, उन्होंने अरुंधति भट्टाचार्य का स्थान ग्रहण किया है.

एनआईए महानिदेशक नियुक्ति

A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com
नियुक्ति A major appointment in 2017 that surprised everyone newsexpand.com

17 सितंबर 2017 को वाईसी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

निफ्ट के अध्यक्ष की नियुक्ति

28 जून 2017 को राजेश वी. शाह को केंद्र सरकार ने निफ्ट के अध्यक्ष के रुप में नियुक्त कर दिया.

Newsexpand का प्रयास है की आप अपने जीवन में कुछ अच्छा करे, और जब बात परिणाम की आये तो बिना निराशा के धैर्य रखे, अथक परिश्रम के बाद सफ़लता तो आनी ही है.

इसे अपनें दोस्तों के साथ शेयर करे, हमें ख़ुशी होगीं आगे अच्छा लिखने में