टीवीएस मोटर कंपनी की नई Apache RR 310 लांच हो, गई 2.9 सेकंड में ही 60 Kmph की रफ्तार

2016 के ऑटो एक्सपो में दिखाई गई टीवीएस ‘Apache RR 310’ को बनाने में 2 साल का समय लग गया,यह सुपर बाइक 2.9 सेकंड में ही 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इस बाइक की एक्स शोरूम में कीमत “2.05” लाख रुपए है.

इस बाइक की बुकिंग दिसंबर के ही आखिर तक में शुरू हो जाएगी और जनवरी से डिलीवरी भी होने लगेगी.बाइक देखने में काफी शानदार है और एक नए मॉडल के साथ बाजार में आई है ग्राहकों को Apache के इस नए मॉडल का बेसब्री से इंतजार था.

टीवीएस Apache RR 310 के शानदार फीचर्स:-टीवीएस मोटर कंपनी की नई Apache RR 310 लांच हो, गई 2.9 सेकंड में ही 60 Kmph की रफ्तार

  1. TVS की है नई Apache RR 310 सीधे तौर पर Kawasaki Ninja 300 को टक्कर देती नजर आ रही है. Kawasaki Ninja 300 भी एक शानदार बाइक है, टीवीएस की यह नई बाइक अन्य प्रकार की दूसरी बाइक जैसे:- KTM 390 ड्यूक, KTM RC 390 महिंद्रा मोजो, बजाज डोमिनर और बेनेली 302 को कड़ी टक्कर देते नजर आएगी.
  2. TVS की नई बाइक की खासियत की बात करें तो बाइक के फ्रंट में आप उल्टे कयाबा फॉर्क लगे हैं और रियर में कयाबा मोनोशॉक है.
  3. दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक हैं.
  4. टीवीएस की इस नई बाइक में एलईडी प्रोजैक्टर है
  5. इस बाइक में एबीएस, ड्यूल प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
  6. टीवीएस की इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक का डिजाइन स्टील फ्रेम में बनाया गया है जो काफी शानदार है.
  7. इंजन की बात करें तो TVS कंपनी ने अपाचे RR 310 में सिंगल सिलिंडर, रिवर्स इन्क्लाइंड 312cc का इंजन लगाया है। यह इंजन 9700 rpm पर 33.5 bhp की पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।उसका इंजन BMW G310 R से मिलता-जुलता है.
  8. कंपनी का दावा है कि यह 160 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है, क्या गाड़ी की टॉप स्पीड है।
  9. बाइक में 6 गियर बॉक्स लगे हुए हैं।
  10. इसकी एक खास बात यह है कि टीवीएस के जिस प्लांट में यह बाइक बनती है और उसी प्लांट में BMW G310 R की सुपरबाइक भी बनाई जाती है.  दर्शन इन दोनों कंपनियों का पहले से ही एक कॉन्ट्रैक्ट है जिसके लिए BMW की बाइक टीवीएस के इस प्लांट में बनाई जाती है, BMW बाइक के कुछ डिजाइन को इसमें उतारा भी गया है इन दोनों बाइक के इंजन भी एक ही स्थान पर बनाए जाते हैं जो भविष्य एक अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं।